.... तीन नवें पाबर पलांट: थोरियम, हैवीवाटर, प्रदूसन रहत यूरेनियम, लगाए जान गे।। पूरी बिजली, खेती 1 रुपए, घरेलू 2 रुपए, सनअत 3 रुपए, 24 घंट मिले गी। मुक्ख मंतरी ते मंतरआँ दी तनखाह इक रुपए महीना, भ्रिसटाचार दी कमायी नाल बणाईआं जायदादां जब्त, धर्म तो राजनीति वक्खरी, दुकानदार कर मुक्त, वायी फायी फ्री, 16 साल दी उम्र विच बालग, पूरे वेरवे लइी देखो 100+ परण पतर।

       

033 Punjab के डिप्टी सीएम का पत्नी को 12 करोड़ का तोहफा

By ITN Network 1428  0  2

संपत्ति घर में ही रखनी हो तो पत्नी से भरोमंद कोई और नहीं होता, बड़े कारोबारी ऐसे ट्रांसफर करते रहते हैं

New Delhi, Feb 2 : महंगाई के इस दौर में आप किसी को तोहफा देने की सोचते भी होंगे तो अपनी जेब का बार-बार टटोल कर देख लेते होंगे और आश्वस्त होना चाहते होंगे कि जेब में वाकई उतने पैसे हैं कि जिससे तोहफा जाए,लेकिन आपको ये बताया जाए कि एक पति ने अपनी पत्नी को 12 करोड़ तोहफे में दे दिए, तो ये आपके लिए सुखद आश्चर्य से कम होगा। अब इन बड़े दिलवाले पति को भी पहचान लीजिए। ये हैं पंजाब के डिप्टी सीएम Sukhbir Singh Badal और उन्होंने अपनी पत्नी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री Harsimrat Kaur Badal को शेयर के रूप में ये बड़ा तोहफा दिया।

केंद्रीय मंत्री Harsimrat Kaur Badal को Punjab के डिप्टी सीएम पति की ओर से दिए गए इस तोहफे का खुलासा तब हुआ जब हरसिमरत कौर ने ये जानकारी केंद्र सरकार को दी और फिर पीएमओ की तरफ से इसे सार्वजनिक किया गया। Harsimrat Kaur को अपने डिप्टी सीएम पति से शेयर के तौर पर करोड़ों का तोहफा पिछले वित्त वर्ष यानी 2014-2015 के दौरान मिले। इस तोहफे से बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर की संपत्ति अब बढ़कर करीब दोगुनी यानी 23.93 करोड़ रुपए हो गई है जो कि पहले 12.81 करोड़ रुपए थी। मोदी सरकार में किसी मंत्री की संपत्ति में ऐसी बढ़ोतरी पहली बार देखने को मिली है जो एक साल में दर्ज की गई सबसे अधिक वृद्धि है।

 


.