.... तीन नवें पाबर पलांट: थोरियम, हैवीवाटर, प्रदूसन रहत यूरेनियम, लगाए जान गे।। पूरी बिजली, खेती 1 रुपए, घरेलू 2 रुपए, सनअत 3 रुपए, 24 घंट मिले गी। मुक्ख मंतरी ते मंतरआँ दी तनखाह इक रुपए महीना, भ्रिसटाचार दी कमायी नाल बणाईआं जायदादां जब्त, धर्म तो राजनीति वक्खरी, दुकानदार कर मुक्त, वायी फायी फ्री, 16 साल दी उम्र विच बालग, पूरे वेरवे लइी देखो 100+ परण पतर।

       

126 PACL आंदोलन10-9-18 जो भोपाल

सभी साथियों से निवेदन है कि  आंदोलन10/9/18 जो भोपाल में होने जा रहा है उसके लिए आप भरपूर कोशिश भरपूर प्रयास लगाएं आंदोलन को सफल हो यही हमारा रामबाण इलाज है जिससे हम शासन और प्रशासन को दबाव बना रहे आज छत्तीसगढ़ ने करके दिखा दिया अब हमारी मध्य प्रदेश की बारी है PACL से पीड़ित सभी एजेंट कस्टमर सीनियर जूनियर भरपूर कोशिश में लग जाएं और हमारी एकता का प्रतीक AISO संगठन मजबूत बनाएं यही मजबूती हमको हमारे भुगतान की ओर ले जाएगी भारत के सभी राज्य भरपूर कोशिश में लगे हुए a i s o संगठन आज पीड़ितों के साथ खड़ा है

इसे जरूर पढ़े :-

1.         पीएसीएल का पैसा कब मिलेगा?

2.         पीएसीएल ने क्यों दिया धोखा ?

3.         पीएसीएल का मालिक कहाँ है?

4.         अब क्या होगा कंपनी का ?

इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमें संगठन के साथ खड़ा होना पड़ेगा जिससे संगठन को मजबूती प्रदान और हमारे लिए लड़ाई लड़ते हुए भुगतान की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए दबाव बनाएं ध्यान रखें भोपाल आंदोलन आज सब के लिए चुनौती है जिसे हमें पार करना है यह हम एक दूसरे के सहयोग के बिना हो नहीं सकता अगर हम लोग सब साथ रहे तो दो चार लाख नहीं 10 लाख की संख्या में उपस्थित हो सकते हैं और सरकार को हिला सकते आज संगठन के चलते सरकार को ना निगलते बन रहा उगलते बन रहा है परिस्थिति आज हमारे साथ खड़ी हमें संगठन के साथ खड़ा होना पड़ेगा सभी पर PACL पीड़ितों से अनुरोध है भोपाल के लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू करें

 अभी नहीं तो कभी

निवेदक

AISO संगठन

छिंदवाड़ा

Watch Full Video (Pearls India Limited )