128 हिन्द
महासागर
विश्व
का
37%
तेल, 90% रबड़, 70%
टिन, 79%
सोना,
28%
मैंगनीज,
27%
क्रोमियम,
16%
लोहा,
12.5%
सिक्का,
11.5%
टंगस्टन,
11%
निकल,
10%
जिंक,
98%
हीरे
और
60%
यूरेनियम
इसके
क्षेत्र
में
पाये
जाने
की
आशा
है
।
इसकी
समुद्री
सतह
पर
उपलब्ध
होने
वाले
स्रोतों,
विशेषकर
ऊर्जा
स्रोतों,
की
कमी
नहीं
।
हिन्द
महासागर
में 181
विदेशी
युद्धपोत
तैनात
हैं
।
इनमें
से
अमरीका
के 77,
रूस
के 40,
ब्रिटेन
के 18
और
फ्रांस
के 33
युद्धपोत
शामिल
हैं
।
ब्रिटेन
ने
चागोस
द्वीप
समूह
स्थित
डियागोगार्सिया
अड्डे
का
रक्षा
उद्देश्यों
हेतु
विकसित
करने
का
अधिकार
दे
दिया
।
डियागो
गार्शिया
अमरीका
का
एकमात्र
बन्दरगाह
बन
गया
है
।
भण्डार
पोतों
को
यहां
स्थायी
लंगर
डालकर
खड़ा
किया
गया
है
। ‘डियागो
गार्शिया’
अमरीका
का
न
केवल
नौसैनिक
अड्डा
ही
है,
वरन्
यहां
पर
वायुसैनिक
अड्डे
भी
निर्माण
किया
गया
है
।
इसी
द्वीप
पर
बारह
हजार
फीट
लम्बी
हवाई
पट्टी
का
भी
निर्माण
किया
गया
है
।
लगभग 20
से 40
सोवियत
जहाज
इस
क्षेत्र
में
लगातार
उपस्थित
रहने
लगे
।
चीन
जहां
एक
ओर
होरमुज
स्ट्रेट
के
निकट
पाकिस्तान
के ‘ग्वादर’
में
बन्दरगाह
सुविधाएं
विकसित
कर
रहा
है,
वहीं
पूर्व
में ‘कोको
द्वीप’
पर
सामरिक
सुविधाएं
विकसित
करके
भारत
की
सामुद्रिक
घेरेबन्दी
करने
हेतु
गम्भीर
कदम
उठा
रहा
है
।
हिन्द
महासागरीय
क्षेत्र
के
कुछ
देशों
में
इस्लामिक
कट्टरपंथ
के
उदय
ने
इसे ‘जेहादी
आतंकवाद
की
झील’ (Lake of Jahadi Terrorism)
में
परिवर्तित
कर
दिया
है।
होरमुज
व
दक्षिण
पूर्वी
स्ट्रेट
में ‘फ्री
एसे
मूवमेण्ट’ (Free Aceh Movement)
मोरे
इस्लामिक
लिबरेशन
फ्रण्ट (More Islamic Liberation Front)
व
अबू
सयाफ (Abu Sayyaf)
जैसे
सामुद्रिक
आतंकवादी
संगठनों
का
उदय
तथा
समाह
इस्लामियाह (I-Jammah Islamiyah),
अलकायदा (Al
Qaida)
आदि
बेड़े
आतंकवादी
संगठनों
से
इनकी
संलग्नता
हिन्द
महासागर
के
तटीय
राष्ट्रों
की
सुरक्षा
के
लिए
चिन्ताजनक
है
।
हिन्द
महासागर
में
भारत
के
लगभग
1,156
द्वीप
हैं
।
भारत
की
सीमाएं
हिन्द
महासागर
में
सैकड़ों
मील
दूर
तक
चली
गयी
हैं
।
उसमें
स्थित
सैकड़ों
द्वीपों
की
सुरक्षा
इसके
शान्त
बने
रहने
पर
ही
निर्भर
करती
है
।
उदाहरणार्थ-
केवल
बंगाल
की
खाड़ी
में
उसके 667
द्वीप
हैं
और
अरब
सागर
में 508
द्वीप
हैं
।
अण्डमान
और
निकोबार
द्वीपों
की
सुरक्षा,
जो
भारतीय
तट
से
क्रमश: 500
अरि 700
मील
दूर
हैं
इसके
शान्त
बने
रहने
पर
ही
निर्भर
करती
है
।
बड़े
राष्ट्र
हिन्द
महासागर
को
शान्ति
क्षेत्र
बनाने
के
भारतीय
दृष्टिकोण
से
सहमत
नहीं
हैं
।