लैंडफिल में आग MCD ने लगवाई 003
आप सपोटर्स और नेताओं ने सोशल मीडिया पर यह कहना शुरू कर दिया कि लैंडफिल में आग MCD ने लगवाई है
21 April 07:15 2016Share:
दिल्ली : दिल्ली में Odd- Even को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. आज सुबह जब भलस्वा लैंडफिल में आग लगी तो इसने दिल्ली की राजनीति का तापमान को और बढ़ गया. दरअसल सुबह से ही आप सपोटर्स और नेताओं ने सोशल मीडिया पर यह कहना शुरू कर दिया कि लैंडफिल में आग MCD ने लगवाई है. नॉर्थ दिल्ली MCD द्वारा कचरा फेंकने की जगह के तौर पर भलस्वा लैंडफिल को इस्तेमाल कर रही है.
AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा, ’मोदी जी, दिल्लीवालों से इतनी नफ़रत ठीक नहीं. सिर्फ Odd- Even को फेल करने के लिए आपने MCD से डंप यार्ड में आग लगवा दी. ऐसे मत मारिए दिल्ली को’
अगले ट्वीट में पांडे ने कहा, ‘ये सीधे सीधे दिल्लीवालों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
वहीं आप नेता आशुतोष ने कहा, Odd- Even को फेल करने के लिए बीजेपी MCD डंप जला रही है, इन्ही वजहों से दिल्ली में पिछले 20 सालों से बीजेपी सत्ता से बाहर है.
नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर रविंद्र गुप्ता ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, आम आदमी पार्टी को आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘Odd- Even से पूरी दिल्ली परेशान है और ये लोग बिना मतलब की बातों में लोगों को उलझा रहें है.
गौरतलब है कि दिल्ली की तीनों एमसीडी पर बीजेपी कब्जा है. इससे पहले भी सफाई कर्मचारियों की सेलरी के मुद्दे पर आप और बीजेपी आमने-सामने आ चुकी हैं.