तीन नवें पाबर पलांट: थोरियम, हैवीवाटर, प्रदूसन रहत यूरेनियम, लगाए जान गे।। पूरी बिजली खेती 1 रुपए, घरेलू 2 रुपए, सनअत 3 रुपए, 24 घंट मिले गी। मुक्ख मंतरी ते मंतरआँ दी तनखाह इक रुपए महीना, भ्रिसटाचार दी कमायी नाल बणाईआं जायदादां जब्त, धर्म तोन् राजनीति वक्खरी, दुकानदार कर मुक्त, वायी फायी फ्री, 16 साल दी उम्र विच बालग, देखो परण पतर।
        
Z
 

140 केजरीवाल सरकार के 21 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

by न्यूज़रुम स्टाफ 4 days ago

नई दिल्ली, 20 मार्च। दिल्ली सरकार संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले को लेकर एक बार फिर परेशानियों में घिरती नजर रही है। निर्वाचन आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों लाभ का पद देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

2015 में इन विधायकों को केजरीवाल ने संसदीय सचिव नियुक् किया था। इस पर प्रशांत पटेल नाम के एक वकील ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की थी। उन्हीं की याचिका पर आयोग ने यह नोटिस जारी किया है। विधायकों से 11 अप्रैल तक नोटिस का जवाब मांगा गया है।


.