153 लैंडफिल
में
आग MCD
ने
लगवाई
आप
सपोटर्स
और
नेताओं
ने
सोशल
मीडिया
पर
यह
कहना
शुरू
कर
दिया
कि
लैंडफिल
में
आग MCD
ने
लगवाई
है
21 April 07:15 2016Share:
दिल्ली :
दिल्ली
में Odd- Even
को
लेकर
राजनीति
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रही
है.
आज
सुबह
जब
भलस्वा
लैंडफिल
में
आग
लगी
तो
इसने
दिल्ली
की
राजनीति
का
तापमान
को
और
बढ़
गया.
दरअसल
सुबह
से
ही
आप
सपोटर्स
और
नेताओं
ने
सोशल
मीडिया
पर
यह
कहना
शुरू
कर
दिया
कि
लैंडफिल
में
आग MCD
ने
लगवाई
है.
नॉर्थ
दिल्ली MCD
द्वारा
कचरा
फेंकने
की
जगह
के
तौर
पर
भलस्वा
लैंडफिल
को
इस्तेमाल
कर
रही
है.
AAP
नेता
दिलीप
पांडे
ने
कहा, ’मोदी
जी,
दिल्लीवालों
से
इतनी
नफ़रत
ठीक
नहीं.
सिर्फ Odd- Even
को
फेल
करने
के
लिए
आपने MCD
से
डंप
यार्ड
में
आग
लगवा
दी.
ऐसे
मत
मारिए
दिल्ली
को’
अगले
ट्वीट
में
पांडे
ने
कहा, ‘ये
सीधे
सीधे
दिल्लीवालों
के
जान
के
साथ
खिलवाड़
कर
रहे
हैं.
वहीं
आप
नेता
आशुतोष
ने
कहा, Odd- Even
को
फेल
करने
के
लिए
बीजेपी MCD
डंप
जला
रही
है,
इन्ही
वजहों
से
दिल्ली
में
पिछले 20
सालों
से
बीजेपी
सत्ता
से
बाहर
है.
नॉर्थ
दिल्ली
एमसीडी
के
मेयर
रविंद्र
गुप्ता
ने
आप
के
आरोपों
को
खारिज
करते
हुए
कहा,
आम
आदमी
पार्टी
को
आरोप
लगाने
के
अलावा
और
कोई
काम
नहीं
है.’
उन्होंने
कहा, ‘Odd- Even
से
पूरी
दिल्ली
परेशान
है
और
ये
लोग
बिना
मतलब
की
बातों
में
लोगों
को
उलझा
रहें
है.
गौरतलब
है
कि
दिल्ली
की
तीनों
एमसीडी
पर
बीजेपी
कब्जा
है.
इससे
पहले
भी
सफाई
कर्मचारियों
की
सेलरी
के
मुद्दे
पर
आप
और
बीजेपी
आमने-सामने
आ
चुकी
हैं.