.... तीन नवें पाबर पलांट: थोरियम, हैवीवाटर, प्रदूसन रहत यूरेनियम, लगाए जान गे।। पूरी बिजली, खेती 1 रुपए, घरेलू 2 रुपए, सनअत 3 रुपए, 24 घंट मिले गी। मुक्ख मंतरी ते मंतरआँ दी तनखाह इक रुपए महीना, भ्रिसटाचार दी कमायी नाल बणाईआं जायदादां जब्त, धर्म तो राजनीति वक्खरी, दुकानदार कर मुक्त, वायी फायी फ्री, 16 साल दी उम्र विच बालग, पूरे वेरवे लइी देखो 100+ परण पतर।

        

K022. वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है,

Rahul Gandhi ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है, जिसकी वजह से आप लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हवा है ।

New Delhi, May 01 : कांग्रेस के युवराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Rahul Gandhi ने मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधा है, उन्होने यूपी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है, दरअसल अपने निवास 12 तुगलक रोड पर वो पत्रकारों से अनौपचारिक रुप से बात कर रहे थे, उन्होने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर भारत में एक बार फिर से लौटेगी, यूपी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Rahul Gandhi ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भले ही आज पंजाब में आप लोगों को आम आदमी पार्टी की हवा दिख रही है लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, उन्होने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है, जिसकी वजह से आप लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हवा है, राहुल ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी तो पंजाब में प्रचार शुरु ही किया है, कुछ दिनों में ही आपको हकीकत दिखने लगा, सीएम उम्मीदवार पर बोले, कि समय आने पर सीएम उम्मीदवार ने नाम का भी ऐलान कर देंगे।