.... तीन नवें पाबर पलांट: थोरियम, हैवीवाटर, प्रदूसन रहत यूरेनियम, लगाए जान गे।। पूरी बिजली, खेती 1 रुपए, घरेलू 2 रुपए, सनअत 3 रुपए, 24 घंट मिले गी। मुक्ख मंतरी ते मंतरआँ दी तनखाह इक रुपए महीना, भ्रिसटाचार दी कमायी नाल बणाईआं जायदादां जब्त, धर्म तो राजनीति वक्खरी, दुकानदार कर मुक्त, वायी फायी फ्री, 16 साल दी उम्र विच बालग, पूरे वेरवे लइी देखो 100+ परण पतर।
K029. लालू के कदमों में झुकते कन्हैया कुमार
Mera Bhagalpur
'लालू के पैरों में कन्हैया, आवाज आ रही है आजादी, आजादी...'
लालू के कदमों में झुकते कन्हैया कुमार की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। खासकर टि्वटर पर यूजर मजेदार टिप्पणी के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कन्हैया कुमार की जमकर खिंचाई तक कर डाली है।
दरअसल, इन दिनों जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार में हैं। उनकी यह यात्रा रोजाना एक नए विवाद को जन्म देकर सुर्खियां बटोर रही है। कहीं वे काले झंडे दिखाए जाने की वजह से खबरों में आ जाते हैं तो लालू से मिलते ही उनके पैर छूने की घटना उन्हें मीडिया में बनाए रखती है।