PM Modi अधिकारियों की तारीफ करते हैं, Kejriwal फटकारते हैं!
By ITN Network
अफसरों की तारीफ को Kejriwal के लिए PM Modi का जवाब माना जा रहा है.
New Delhi Apr 21 : प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सरकारी अधिकारियों की तारीफ की है। सिविल सर्विस डे के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो कभी भी अफसरों से निराश नहीं हुए। प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान अफसरों को लुभाने की कोशिश और दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal को कड़ा जवाब माना जा रहा है जिसमें केजरीवाल ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी थी और उन्हें राजनीति से बाज आने को कहा था।
PM Modi ने दिल्ली के विझान भवन में हुए कार्यक्रम में IAS अधिकारियों को नेताओं से भी ताकतवर बताते हुए कहा कि वो व्यवस्था में लंबे समय तक रहते हुए देश की ज्यादा सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने हमेशा ये सोचकर काम किया कि परमात्मा ने हर व्यक्ति में अच्छाई दी है। हमारा काम उस अच्छाई को पकड़ना है।’
PM Modi ने कहा कि ‘सवा सौ करोड़ देशवासियों में से कुछ ही लोगों को इस तरह का सौभाग्य मिल पाता है। ये बात सही है कि उन्हें यह सब अपनी मेहनत के बलबूते मिला है, लेकिन सवा सौ करोड़ में से 10-15 हजार लोगों को ही ये सौभाग्य मिल पाता है, कोई ऐसी व्यवस्था है जिसने उन्हें सवा सौ करोड़ लोगों के भाग्य को बदलने का मौकि दिया है,इतने बड़े सौभाग्य के बाद कुछ कर दिखाने का इरादा नहीं होदा, तो फिर यहां तक पहुंचने का कोई फायदा नही है’
PM Modi का यह बयान दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal के बयान के उलट है।Kejriwal ने पूर्व अधिकारी होने के बावजूद दिल्ली के नौकरशाहों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार 10-15 सालों तक कहीं जाने वाली नहीं है। Kejriwal ने कहा था कि ‘हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन राजनीति नहीं.. अगर आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो इस्तीफा दें, चुनाव लड़ें और हमारा सामना करें’।
Kejriwal कहा था कि ‘ मेरी सरकार में दिल्ली की जनता की उम्मीदों को पूरा किया जाता है, लोग खुश हैं और सरकार इसी दिशा में बढ़ती रही तो हम अगले 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले..चाहे आप पसंद करें या नहीं, लेकिन हम 10-15 सालों के लिए यहीं हैं। जो अधिकारी 45 से ऊपर के हैं, उनके पास कोई चारा नहीं है’। Kejriwal ने अधिकारियों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा था कि ‘अधिकारियों को ईमानदार, पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए और दिल्ली के लोगों की सेवा करनी चाहिए’।
PM Modi के बारे में शुरू से ही माना जाता है कि वो ऊपरी स्तर के अधिकारियों पर पूरा भरोसा करते हैं और उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल करते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अधिकारियों से लगातार उलझे हुए हैं, हालांकि इसके पीछे की बड़ी वजह केंद्र के साथ उनकी Aam Aadmi Party का विवाद भी है। पिछले साल दिसंबर में करीब 200 अधिकारियों ने अपने एक साथी के निलंबन के विरोध में एक साथ छुट्टी लेते हुए
Kejriwal सरकार के प्रति अपनी नाराजगी का प्रदर्शन भी किया था। उस वक्तKejriwal दिल्ली में odd-even
की तैयारियों में लगे थे और तब उन्होंने अधिकारियों को BJP की B टीम तक कह दिया था।