प्ंजाप की वेबसाईट देखने के लिए आपका ध्न्यावाद। इसकी स्थापना कृप्स्न, ड्रग माफ़ीया, रेत माफ़ीया, लेंड माफ़ीया, ट्रांसपोर्ट केबल इंडस्ट्री ऊपर इजारे दारी आद बुराईया के खिलाफ स्ंघ्र्स करने के लिए बनाई गई है। जनता का लुटिया पैसा मुड़ जनता कोल आएगा। तुम्हारे सहजोग की जरूरत है।

         

वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है,

Rahul Gandhi ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है, जिसकी वजह से आप लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हवा है ।

New Delhi, May 01 : कांग्रेस के युवराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Rahul Gandhi ने मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधा है, उन्होने यूपी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है, दरअसल अपने निवास 12 तुगलक रोड पर वो पत्रकारों से अनौपचारिक रुप से बात कर रहे थे, उन्होने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर भारत में एक बार फिर से लौटेगी, यूपी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Rahul Gandhi ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भले ही आज पंजाब में आप लोगों को आम आदमी पार्टी की हवा दिख रही है लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, उन्होने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली में पैसे कमाकर पंजाब में पानी की तरह पैसे बहा रहे है, जिसकी वजह से आप लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हवा है, राहुल ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी तो पंजाब में प्रचार शुरु ही किया है, कुछ दिनों में ही आपको हकीकत दिखने लगा, सीएम उम्मीदवार पर बोले, कि समय आने पर सीएम उम्मीदवार ने नाम का भी ऐलान कर देंगे।
















.

Faceboo Account: Harbans.Singh.Jalal;     Facebook Group: Punjaap (Public);   

Faceboo Group: PUNJAAP Punjab Aadmi Party  (Close);

Twitter Account: JalalHarbans;  Twitter:  Punjaap1;  YouTube Channel: PUNJAAP Punjab Aadmi Party;

        www.punjaap.in     harbansjalal@gmail.com     punjaap@yahoo.in     9872535400